मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

दिसम्बर 2, 2024 9:09 अपराह्न

printer

इटली के वरिष्‍ठ मंत्री एडोल्‍फो उर्सो भारत-यात्रा पर

इटली के वरिष्‍ठ मंत्री एडोल्‍फो उर्सो भारत की यात्रा पर हैं। उन्‍होंने द्विपक्षीय सहयोग के विस्‍तार पर चर्चा करने के लिए केन्‍द्रीय अंतरिक्ष विभाग राज्‍य मंत्री डॉ. जितेन्‍द्र सिंह से मुलाकात की। दोनों मंत्रियों के बीच हुई बैठक में विज्ञान, प्रौद्योगिकी, नवाचार और अंतरिक्ष अन्‍वेषण में सहयोगी प्रयासों को आगे बढ़ाने पर ध्‍यान केन्द्रित किया गया।

 

इस बैठक के दौरान डॉ. सिंह ने भारत की उपलब्धियों का उल्‍लेख करते हुए कहा कि एक गतिशील अर्थव्‍यवस्‍था में विकसित होते यूनिकॉर्न के साथ स्‍टार्ट-अप के मामले में भारत विश्‍व में तीसरे स्‍थान पर है।

 

उन्‍होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी के नेतृत्‍व में भारत, दोनों राष्‍ट्रों के हित के लिए नवाचार और प्रौद्योगिकी साझेदारी को बढ़ावा देने के लिए सकारात्‍मक कदम उठा रहा है। दोनों मंत्रियों ने भारत-इटली नवाचार और इन्‍क्‍यूबेशन आदान-प्रदान कार्यक्रम का प्रस्‍ताव किया। इसका उद्देश्‍य दोनों देशों के स्‍टार्ट-अप्‍स, शैक्षणिक संस्‍थानों और नीति निर्माताओं को जोड़ने के साथ नवाचार और साझा कौशल की संस्‍कृति को बढ़ावा देना है।

 

    इस बैठक के दौरान अंतरिक्ष प्रौद्योगिकी और उन्‍नत विनिर्माण जैसे क्षेत्रों में भारत के साथ व्‍यापक सहयोग में इटली की रूचि का भी उल्‍लेख किया गया। वैज्ञानिक अनुसंधान  विशेष रूप से ट्राइस्टे स्थित सिंक्रोट्रॉन सुविधा, एलेट्रा के माध्यम से भारत तथा इटली के बीच दीर्घकालिक साझेदारी है ।