कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी ने भारतीय जनता पार्टी पर आदिवासियों से ‘जल, जंगल, जमीन’ छीनने का आरोप लगाया। झारखंड के सिमडेगा में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए श्री गांधी ने यह बात कही।
उन्होंने कहा कि यह चुनाव इंडिया गठबंधन और भाजपा-आरएसएस गठबंधन के बीच विचारधारा की लड़ाई का है। राहुल गांधी ने कहा कि अगर वे सत्ता में आए तो जाति जनगणना कराएंगे और आरक्षण पर पचास प्रतिशत की सीमा को भी हटा देंगे।