वरिष्ठ भाजपा नेता और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने आज कहा कि महाराष्ट्र ने पिछले दो वर्षों में विकास के प्रति महायुति सरकार की प्रतिबद्धता देखी है और विश्वास जताया कि राज्य के लोग आगामी विधानसभा चुनाव में भाजपा-शिवसेना-राकांपा गठबंधन को वोट देंगे।
सांगली जिले के शिराला में एक रैली को संबोधित करते हुए, श्री शाह ने कहा कि महायुति सरकार छत्रपति शिवाजी महाराज के आदर्शों का पालन करती है और भारतीय विरासत और संस्कृति की रक्षा करने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि लोगों ने देखा है कि महायुति द्वारा किए गए सभी चुनावी वादे पूरे हो गए हैं, जबकि विपक्ष द्वारा किए गए वादे सिर्फ झूठे और काल्पनिक हैं। महाराष्ट्र में 20 नवंबर को विधानसभा चुनाव होना है। वोटों की गिनती 23 नवंबर को होगी।