मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

सितम्बर 6, 2024 5:46 अपराह्न | Jammu and Kashmir political rallies

printer

भाजपा के वरिष्ठ नेता और गृह मंत्री अमित शाह ने जम्‍मू-कश्‍मीर विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी का संकल्‍प-पत्र जारी किया

भारतीय जनता पार्टी के वरिष्‍ठ नेता और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने अपनी दो दिन की जम्‍मू यात्रा के दौरान जम्‍मू-कश्‍मीर विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी संकल्‍प पत्र जारी किया। इसी के साथ पार्टी का चुनाव अभियान आज से शुरू हो गया है। इस अवसर पर उन्‍होंने कहा कि भारत की आजादी से लेकर अब तक जम्‍मू-कश्‍मीर हमारे दल के लिए बहुत महत्‍वपूर्ण रहा है। उन्‍होंने जोर देकर कहा कि अनुच्‍छेद 370 अब इतिहास बन चुका है और अब इसकी वापसी नहीं होगी। श्री शाह की इस यात्रा के दौरान भारतीय जनता पार्टी का चुनाव अभियान जोर शोर से शुरू हो गया है और पार्टी नेता महत्‍वपूर्ण बैठकों और जनसभाओं का आयोजन कर रहे है।

    आज शाम श्री शाह पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे जिसमें जम्‍मू-कश्‍मीर से संबंधित मुद्दों और चुनाव अभियान की रणनीति पर चर्चा की जाएगी। वे कल जम्‍मू के पलोरा में एक चुनावी रैली को संबोधित करेंगे।

    पार्टी की जम्‍मू-कश्‍मीर इकाई के विचार में श्री शाह की इस यात्रा से भाजपा कार्यकर्ताओं में उल्‍लास बढेगा और वे आगामी चुनाव के लिए बढ़-चढ़ कर भाग लेंगे।

 

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला