मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अगस्त 19, 2024 2:25 अपराह्न | Jammu-Srinagar National Highway | NH-244 | Security tightened

printer

बटोत-डोडा-किश्तवाड़ राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएच-244) और जम्मू श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएच-44) के डोडा, और रामबन में सुरक्षा कड़ी

जम्मू-कश्मीर के बटोत-डोडा-किश्तवाड़ राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएच-244) और जम्मू श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएच-44) के डोडा, रामबन और उधमपुर जिलों के ऊपरी क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। हमारे जम्मू संवाददाता ने बताया कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, ड्रोन और सीसीटीवी का उपयोग असामाजिक तत्वों की पहचान करने के लिए किया जा रहा है। पटनीटॉप में हुई मुठभेड़ के बाद उधमपुर तथा रियासी जिलों और पटनीटॉप तथा सनासर के पहाड़ी रिसॉर्ट में कड़े सुरक्षा प्रबंध किये गए हैं। पुलिस और सुरक्षाबलों ने बटोट- डोडा-किश्तवाड़ राष्ट्रीय राजमार्ग, जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर चौकियां स्थापित की हैं। सभी महत्वपूर्ण शहरों के निकासी और प्रवेश द्वार सहित पर्याप्त सुरक्षाबल और पुलिस कर्मियों की तैनाती करके उधमपुर, चेनानी, अस्सार, बनिहाल, रामसू और अन्य स्थानों पर भी सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है। इस बीच पटनीटॉप, सनासर, अस्सार, बटोट, कुड, चेनानी क्षेत्रों में घेराबंदी और तलाशी अभियान बढ़ा दिये गए हैं।