नवम्बर 16, 2024 1:58 अपराह्न

printer

छत्तीसगढ़ में सुरक्षा;बलों के साथ मुठभेड़ में 5 माओवादी मारे गए

छत्तीसगढ़ में आज सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में पांच माओवादी मारे गए। माओवादियों की सूचना मिलने के बाद सीमा सुरक्षा बल, विशेष कार्य बल और जिला रिजर्व गार्ड की संयुक्त टीम नारायणपुर जिले में तलाशी अभियान पर थी।

 

सुरक्षा बलों ने माओवादियों के शव बरामद कर लिए हैं। घटनास्‍थल से बड़ी संख्या में हथियार और गोला-बारूद बरामद किया गया है। गोलीबारी में दो सुरक्षाकर्मी घायल भी हो गए। तलाशी अभियान जारी है।