उत्तरी सेना कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल एम. वी. सुचिन्द्र कुमार ने आज कहा कि जम्मू-कश्मीर में शांति, समृद्धि और सुरक्षा की बेहतर स्थिति सेना और अन्य एजेंसियों के ठोस और समन्वित प्रयासों का नतीजा है। कश्मीर में हाल के दिनों में आतंकी हमलों में वृद्धि पर जनरल कमान आफिसर- इन-चीफ ने कहा कि इस मामले में कल श्रीनगर में एकीकृत मुख्यालय की बैठक हुई जिसमें आंतकी हमलों से निपटने की रणनीति तैयार की गई। उन्होंने कहा कि हिंसा के चक्र को तोड़ने, आतंकी पारिस्थितिकी तंत्र को खत्म करने, युवाओं और महिलाओं को सशक्त बनाने, शिक्षा की सुविधा प्रदान करने, खेल को बढ़ावा देने और क्षेत्र की समृद्ध ऐतिहासिक तथा सांस्कृतिक विरासत को पुनर्जीवित करने पर ध्यान केन्द्रित किया गया।
लेफ्टिनेंट जनरल कुमार ने कहा कि सुरक्षा बल पिछले पांच वर्षों में जम्मू-कश्मीर में 720 आतंकवादियों को मार गिराने में सफल रहे हैं। उन्होंने यह भी कहा कि नियंत्रण रेखा पर घुसपैठ रोधी ग्रिड और भीतरी इलाकों में केंद्रित आतंकवाद विरोधी अभियानों ने प्रदेश में शांति और विकास का माहौल बनाया है। लेफ्टिनेंट जनरल कुमार ने कहा कि स्थिति से निपटने के लिए 600 से अधिक ग्राम रक्षा समूह (वीडीजी) बनाए जा रहे हैं और उन्हें प्रशिक्षण देने के साथ-साथ दस हजार आधुनिक हथियार उपलब्ध कराए जाएंगे।