सरायकेला-खरसावां जिले में नक्सलियों के खिलाफ चलाए जा रहे राज्यव्यापी अभियान में सुरक्षाबलों को एक और महत्वपूर्ण सफलता मिली है। कुचाई थाना क्षेत्र के मासीबेरा पहाड़ी इलाके में एक गुप्त सूचना के आधार पर, सरायकेला और चाईबासा पुलिस, झारखंड जगुआर, सीआरपीएफ (CRPF) और एसएसबी (SSB) की संयुक्त टीम ने एक सघन तलाशी अभियान चलाया।
इस अभियान के दौरान, सुरक्षाबलों ने पहाड़ी क्षेत्र से भारी मात्रा में अमोनियम नाइट्रेट और पेट्रोलियम जेली के पैकेट बरामद किए। इन सामग्रियों का उपयोग आमतौर पर विस्फोटक बनाने में किया जाता है, जिससे यह स्पष्ट होता है कि ये नक्सलियों द्वारा किसी बड़ी साजिश को अंजाम देने के लिए जमा की गई थीं।
पुलिस अधीक्षक (SP) मुकेश लुनायत ने बताया कि बरामद किए गए सभी विस्फोटकों को सुरक्षा मानकों का पालन करते हुए मौके पर ही नष्ट कर दिया गया। इस कार्रवाई से नक्सलियों के मंसूबों पर पानी फिर गया है और क्षेत्र में शांति बनाए रखने में मदद मिली है। यह सफलता सुरक्षाबलों की सतर्कता और प्रभावी रणनीति का परिणाम है।