कोलकाता पुलिस ने आर. जी. कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल के आस-पास किसी प्रकार की गैर-कानूनी गतिविधियों को रोकने के लिए आज से सात दिनों तक भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता की धारा 163 लगा दी है। कोलकाता पुलिस ने स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया के दो नेताओं को 14 अगस्त की रात को मेडिकल कॉलेज में हुई हिंसक घटनाओं के सिलसिले में गिरफ्तार किया है।
इस बीच, सीबीआई ने आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल के पूर्व प्रधानाचार्य को आज सीजीओ कॉम्प्लेक्स में पूछताछ के लिए बुलाया है। उनसे कल भी पूछताछ की गई थी।