छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की उपस्थिति में कल मंत्रालय में छत्तीसगढ़ के तकनीकी शिक्षा और रोजगार सचिव डॉक्टर एस. भारतीदासन और गुजरात सरकार के तकनीकी शिक्षा आयुक्त बंछानिधि पाणि ने एमओयू पर हस्ताक्षर किए। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने नवाचार और उद्यमिता को प्रोत्साहित करने की दिशा में इस साझेदारी को एक ऐतिहासिक कदम बताया। मुख्यमंत्री ने आई-हब गुजरात के मॉडल की सराहना करते हुए कहा कि यह साझेदारी छत्तीसगढ़ में भी युवाओं को नवाचार के क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए आवश्यक संसाधन, मार्गदर्शन और अवसर प्रदान करेगी। मुख्यमंत्री ने कहा की यह समझौता न केवल तकनीकी सुविधाओं पर केंद्रित है, बल्कि युवाओं को सलाहकारों, निवेशकों और उद्योग विशेषज्ञों के साथ जोड़कर उन्हें सशक्त बनाने का मंच प्रदान करेगा। इस साझेदारी से छत्तीसगढ़ नवाचार और स्टार्ट-अप के क्षेत्र में अग्रणी बनेगा।
Site Admin | अक्टूबर 17, 2024 7:37 अपराह्न
छत्तीसगढ़ के तकनीकी शिक्षा और रोजगार सचिव और गुजरात सरकार के तकनीकी शिक्षा आयुक्त ने एक एमओयू पर हस्ताक्षर किए
