फार्मास्युटिकल विभाग के सचिव अमित अग्रवाल ने आज प्रधानमंत्री भारतीय जनऔषधि परियोजना के अंतर्गत दिल्ली हाट में जन औषधि केंद्र का उद्घाटन किया। इस अवसर पर लोगों के साथ एक संवाद सत्र आयोजित किया गया और उन्हें जन औषधि केंद्रों के माध्यम से बेची जा रही उच्च गुणवत्ता वाली सस्ती दवाओं के बारे में जानकारी दी गई।
हमारे संवाददाता ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पहल पर हर वर्ष 7 मार्च को जन औषधि दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस वर्ष आज से 7 मार्च तक देश भर में विभिन्न स्थानों पर सप्ताह भर चलने वाले कार्यक्रमों की योजना बनाई गई है।
देश भर में पंद्रह हजार जन औषधि केंद्र खोले गए हैं। प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि परियोजना के उत्पाद समूह में 2047 दवाएं और 300 सर्जिकल उपकरण शामिल हैं, जो ब्रांडेड दवाओं की तुलना में खुदरा दुकानों पर 50 से 80 प्रतिशत कम कीमत पर बेचे जाते हैं।