चिली के विदेश मंत्री अल्बर्टो वैन क्लेवेरेन कल रात नई दिल्ली पहुंच गए हैं। विदेश मंत्री एस. जयशंकर और क्लेवेरेन संयुक्त रूप से आज नई दिल्ली में दूसरी भारत-चिली संयुक्त आयोग की बैठक की अध्यक्षता करेंगे। दौरे पर आए चिली के मंत्रिगण चिली-भारत व्यापार (कृषि) शिखर सम्मेलन में भी भाग लेंगे। इसके बाद चिली का प्रतिनिधिमंडल मुंबई के लिए रवाना होगा।
लातिन अमरीकी क्षेत्र में चिली भारत का प्रमुख भागीदार है। विदेश मंत्री क्लेवेरेन के इस दौरे से दोनों पक्षों को द्विपक्षीय संबंधों में प्रगति की समीक्षा करने और आपसी सहयोग के लिए नई संभावनाएं तलाशने तथा संबंधों को मजबूत करने का अवसर मिलेगा।