अक्टूबर 4, 2024 8:48 पूर्वाह्न

printer

लंदन में शुरू हुआ विश्‍व शतरंज लीग का दूसरा संस्करण 

विश्‍व शतरंज लीग का दूसरा संस्करण कल लंदन में शुरू हुआ। पीबीजी अलास्का नाइट्स ने पहले दिन मौजूदा चैंपियन त्रिवेणी कॉन्टिनेंटल किंग्स को तीन के मुकाबले 15 अंक से पराजित किया। 
 
अमेरिकन गैम्बिट्स और अल्पाइन एसजी पाइपर्स ने भी अपने-अपने शुरुआती मैच जीत लिए। प्रतियोगिता में गैंगेज ग्रैंडमास्टर्स के विश्वनाथन आनंद ने अल्पाइन एसजी पाइपर्स के मैग्नस कार्लसन के साथ बाजी ड्रा खेली, जबकि अर्जुन एरिगैसी ने अपने ही देश के आर. प्रज्ञानानंद के साथ बाजी बराबरी पर समाप्‍त की।
 
छह टीमों के बीच यह शतरंज टूर्नामेंट 12 अक्‍तूबर को समाप्त होगा।
सर्वाधिक पठित
सम्पूर्ण जानकारी arrow-right

कोई पोस्ट नहीं मिला