सोलर एनर्जी कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड ने अक्षय ऊर्जा क्षमता के 60 गीगावाट से अधिक बिजली बिक्री समझौते पूरा करने की उपलब्धि हासिल की है। नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय ने कहा कि ये समझौते बिजली की दीर्घकालिक खरीद का आश्वासन देते हैं और निर्माणकर्ताओं तथा निवेशकों को भुगतान सुरक्षा प्रदान करके देश में अक्षय ऊर्जा उपक्रमों की व्यावहारिकता को बढ़ाते हैं। इस तरह के समझौते सौर, पवन और हाइब्रिड ऊर्जा परियोजनाओं में भी लाभदायक हैं, जो सामूहिक रूप से भारत की अक्षय ऊर्जा क्षमता के एक महत्वपूर्ण हिस्से को दर्शाते हैं।
सोलर एनर्जी कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड अक्षय ऊर्जा बाजार को सशक्त बनाता है। यह निर्माणकर्ताओं और वित्तीय हितधारकों को निवेश के अवसर प्रदान करता है तथा भारत की कम कार्बन अर्थव्यवस्था के लिए पूंजी के प्रवाह को सुविधाजनक बनाता है।