मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अगस्त 12, 2024 8:46 पूर्वाह्न

printer

सेबी ने निवेशकों को दी सलाह, हिंडनबर्ग जैसी रिपोर्ट पर कोई प्रतिक्रिया व्यक्त करने में संयम बरतें

 

भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड- सेबी ने निवेशकों को हिंडनबर्ग जैसी निराधार और भ्रामक रिपोर्ट पर कोई प्रतिक्रिया व्यक्त करने में संयम बरतने की सलाह दी है। शेयर बाजार नियामक सेबी ने एक वक्‍तव्‍य में अमरीकी शोध और निवेश कंपनी हिंडनबर्ग रिसर्च के आरोपों को खारिज कर दिया और कहा कि सेबी के पास हितों के टकराव से संबंधित मुद्दों का पता लगाने और समाधान के लिए पर्याप्त आंतरिक व्यवस्था है। 

 
 
 
सेबी ने इस बात पर भी जोर दिया कि प्रतिभूतियों और उनके हस्‍तांतरण के बारे में सेबी अध्यक्ष ने समय समय पर आवश्यक जानकारी दी है। अडानी समूह के खिलाफ हिंडनबर्ग रिसर्च के आरोपों की भी पूरी जांच की गयी है। शेयर बाजार नियामक ने यह भी कहा कि वह भारत के पूंजी बाजार और इसकी व्‍यवस्थित वृद्धि सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है।