पंजाब में मोहाली में तीन मंजिला इमारत ढहने के कारण मलबे में दबे लोगों की तलाशी और बचाव अभियान 23 घंटों के बाद समाप्त हो गया है।
इस दौरान दो लोगों के मौत की पुष्टि हुई है। इनमें हिमाचल प्रदेश की महिला दृष्टि और अम्बाला के अभिषेक धनवाल की पहचान हुई है।
मोहाली के कार्यवाहक उपायुक्त विराज तिडके ने आकाशवाणी को बताया कि राष्ट्रीय आपदा मोचन बल ने मलबे में किसी और के दबे होने की आशंका नहीं जताई है। इस पूरे अभियान में सेना, राष्ट्रीय आपदा मोचन बल और पंजाब पुलिस के छह सौ कर्मी शामिल हुए।
घटना की जांच की जिम्मेदारी मोहाली की अनुमंडल अधिकारी दमनदीप कौर को दी गई है। उन्हें तीन सप्ताह के भीतर रिपोर्ट जमा करने को कहा गया है।
इस बीच, पुलिस ने इमारत के मालिकों के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज कर ली है और उनकी तलाश जारी है।