पश्चिम बंगाल में कोलकाता के आर जी कर मेडिकल कॉलेज मामले में सियालदाह की अदालत आज फैसला सुनाएगी। जांच एजेंसी, केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो-सीबीआई ने इस मामले में संजय राय के विरूद्ध आरोप-पत्र दाखिल किया है।
दूसरी ओर, पीड़िता के माता-पिता, जूनियर डॉक्टरों और समाज के विभिन्न वर्गों ने इस बात पर क्षोभ व्यक्त किया है कि सीबीआई इस मामले में किसी और व्यक्ति के विरुद्ध आरोप-पत्र दाखिल नहीं कर पाई।
इनका मानना है कि पिछले वर्ष अगस्त में आर जी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में जूनियर डॉक्टर के दुष्कर्म और हत्या में अन्य व्यक्ति भी शामिल हो सकते हैं।