झारखंड में विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए नामांकन पत्रों की जांच आज पूरी हो गई। इस चरण के लिए छह सौ चौंतीस उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र भरा है। दूसरे चरण में 20 नवंबर को 38 निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान होगा। उम्मीदवार कल तक अपना नामांकन वापस ले सकते हैं।
पहले चरण के चुनाव के लिए नामांकन वापस लेने की प्रक्रिया आज पूरी हो गई। सात सौ 43 उम्मीदवार मैदान में हैं। पहले चरण के चुनाव में 13 नवंबर को 43 निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान होगा। मतगणना 23 नवंबर को होगी।
विधानसभा चुनाव की घोषणा के बाद से राज्य के विभिन्न हिस्सों से तलाशी अभियान के दौरान एक सौ तीन करोड़ से अधिक मूल्य की अवैध सामग्री और नकदी जब्त की गई है। आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के लिए 29 प्राथमिकी दर्ज की गई हैं।
चुनाव को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। राज्य के पलामू जिले के पांकी थाना क्षेत्र से तीन माओवादियों को गिरफ्तार किया गया है।