मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

जून 19, 2024 8:12 अपराह्न | एसबीआई-बांड

printer

एसबीआई ने वित्तीय वर्ष 2025 में दीर्घकालिक  बॉन्ड  जारी करके 20 हजार करोड़ रुपये तक जुटाने को मंजूरी दी

 

भारतीय स्टेट बैंक-एसबीआई ने वित्तीय वर्ष 2025 में दीर्घकालिक बांड जारी करके 20 हजार करोड़ रुपये तक जुटाने को मंजूरी दी है। यह कदम बुनियादी ढांचा परियोजनाओं और किफायती आवास इकाइयों के वित्तपोषण के लिए उठाया गया है। केंद्रीय बोर्ड ने आज बैठक में कहा कि धन जुटाने का काम सार्वजनिक निर्गम या निजी प्लेसमेंट द्वारा किया जाएगा। नए बांड जारी करने की योजना की घोषणा के बाद, बैंक का शेयर अपने पिछले बंद भाव की तुलना में शून्य दशमलव 95 प्रतिशत बढ़कर 853 रुपये पर बंद हुआ।

 

जून की शुरुआत में, एसबीआई ने अपनी लंदन शाखा के माध्यम से तीन साल के वरिष्ठ असुरक्षित फ्लोटिंग-रेट बॉन्ड बेचकर दस करोड़ डॉलर जुटाए थे। यह बांड यह सुरक्षित ओवरनाइट फाइनेंसिंग रेट से 95 अंक ऊपर बेचे गए थे। इसी तरह एसबीआई ने जनवरी महीने में आठ दशमलव 34 प्रतिशत की कूपन दर पर स्थायी बांड के माध्यम से 5 हजार करोड़ रुपये जुटाए।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला