वित्त मंत्री निर्मला सीतारामन ने भारतीय स्टेट बैंक के स्थापना के 70 वर्ष पूरे होने पर बधाई दी है। एक सोशल मीडिया पोस्ट में उन्होंने कहा कि भारतीय स्टेट बैंक की स्थिति बहुत मजबूत है और यह वास्तव में हर भारतीय का बैंक है। वित्त मंत्री ने कहा कि यह बैंक 23 हजार से अधिक शाखाओं, 78 हजार ग्राहक सेवा केंद्रों और 64 हजार एटीएम के साथ अपनी सेवाएं दे रहा है। उन्होंने कहा कि पिछले एक दशक में भारतीय स्टेट बैंक ने डिजिटल परिवर्तन से अपने ग्राहकों को काफी लाभ पहुंचाया है।
श्रीमती सीतारामन ने राष्ट्र निर्माण में इसके महत्व का भी उल्लेख किया और कहा कि एसबीआई डेढ़ करोड़ किसानों, महिलाओं के नेतृत्व वाले 1 करोड़ 30 लाख स्वयं सहायता समूहों, पीएम स्वनिधि के अंतर्गत 32 लाख रेहड़ी-पटरी वालों, 23 लाख एमएसएमई तथा अन्य योजनाओं से लाखों कारीगरों की सहायता कर रहा है। वित्त मंत्री ने कहा कि भारतीय स्टेट बैंक के पास 15 करोड़ से अधिक जन धन खाते, 14 करोड़ से अधिक पीएम सुरक्षा बीमा योजना, 1 करोड़ से अधिक अटल पेंशन योजना और 7 करोड़ पीएम जीवन ज्योति बीमा योजना के लाभार्थी हैं।