सितम्बर 4, 2024 1:19 अपराह्न

printer

ताइपे ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट के पुरुष सिंगल्स क्वार्टर फाइनल में पहुंचे सतीश कुमार करुणाकरण और शंकर सुब्रमण्यन

भारत के सतीश कुमार करुणाकरण और शंकर सुब्रमण्यन ताइपे ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट के पुरुष सिंगल्‍स के क्वार्टर फाइनल में पहुंच गए हैं। करुणाकरण ने थाईलैंड के कांटाफोन वांगचारोएन को 24-22, 23-21 से हराया। एक अन्य मुकाबले में सुब्रमण्यन ने फिनलैंड के जोकिम ओल्डोर्फ को 21-12, 19-21, 21-11 से हराया।

 

इस बीच, तीन भारतीय खिलाड़ी महिला सिंगल्‍स के क्वार्टर फाइनल में हार गईं। आकर्षी कश्यप थाईलैंड की पोर्नपिचा चोइकेवोंग से सीधे सेटों में हार गईं, जबकि विश्व की तीसरे नंबर की खिलाड़ी चीनी ताइपे की ताई त्ज़ु यिंग ने तानिया हेमंथ को हराया। अनुपमा उपाध्याय को भी अमरीका की लॉरेन लैम से हार का सामना करना पड़ा।