केंद्रीय बंदरगाह, जहाजरानी और जलमार्ग मंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने आज चेन्नई बंदरगाह पर 187 करोड़ रुपये की प्रमुख आधारभूत परियोजनाओं का उद्घाटन किया।
दक्षिणी खंड में पूरी की गई परियोजनाओं में दो दशमलव छह-पांच किलोमीटर रेलवे ट्रैक का दोहरीकरण, कोयला घाटों पर तटीय बिजली सुविधाएं और तीन सौ 50 मीटर की कंकरीट तटीय सड़क शामिल है। इस अवसर पर उन्होंने 73 करोड 91 लाख रुपये की अनुमानित लागत से नए निर्यात-आयात गोदामों की आधारशिला भी रखी। इससे बंदरगाह की कार्गो प्रबंधन में उल्लेखनीय वृद्धि की उम्मीद है।
इससे पहले, श्री सोनोवाल ने बंदरगाह विकास पर एक समीक्षा बैठक की। इसमें चेन्नई बंदरगाह प्राधिकरण के अध्यक्ष सुनील पालीवाल और उपाध्यक्ष विश्वनाथन सहित वरिष्ठ अधिकारियों ने भाग लिया। उन्होंने चेन्नई कामराजार बंदरगाह पर चल रहे परियोजना कार्यों का निरीक्षण किया और जानकारी ली।