बांग्लादेश में हिंदुओं के त्यौहार सरस्वती पूजा को धूम-धाम से मनाया गया। सरस्वती पूजा हर वर्ष बंगाली माघ महीने की पांचवीं तिथि को पड़ती है। इस दिन श्रद्धालु वसंत के आगमन पर देवी सरस्वती की पूजा करते हैं। ज्ञान और बुद्धि की देवी सरस्वती को समर्पित यह त्योहार छात्रों और शैक्षणिक संस्थानों के लिए विशेष महत्व रखता है।
बांग्लादेश के राष्ट्रपति मोहम्मद शहाबुद्दीन और अंतरिम सरकार के मुख्य सलाहकार प्रोफेसर मोहम्मद यूनुस ने सरस्वती पूजा के अवसर पर हिंदू समुदाय को हार्दिक शुभकामनाएं दी। पारंपरिक रूप से, बच्चों को सरस्वती पूजा के दिन किताबों से परिचय कराया जाता है।
इस अनुष्ठान को हतेखोरी कहते हैं। छात्र ज्ञान, कला और संगीत के क्षेत्र में देवी सरस्वती का आशीर्वाद लेते हैं। इस अवसर पर ढाका विश्वविद्यालय के जगन्नाथ हॉल परिसर में भव्य सरस्वती पूजा का आयोजन किया गया है।