मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अक्टूबर 16, 2024 4:00 अपराह्न

printer

संजौली मस्जिद: एमसी कोर्ट के आदेशों के बावजूद मस्ज़िद तोड़ने के लिए संजौली मस्जिद कमेटी ने वक्फ बोर्ड को लिखा पत्र

संजौली मस्जिद तोड़ने के मामले में नया मोड़ आ गया है। एमसी कोर्ट के आदेशों के बावजूद अब मस्ज़िद तोड़ने के लिए संजौली मस्जिद कमेटी ने वक्फ बोर्ड को पत्र लिखकर अनुमति मांगी है।  संजौली मस्जिद कमेटी के अध्यक्ष मोहम्मद लतीफ ने वक्फ बोर्ड को पत्र लिखकर अवैध मस्जिद के हिस्से को तोड़ने की अनुमति मांगी है।
 
मोहम्मद लतीफ ने कहा कि मस्ज़िद की जमीन का मालिक वक्फ बोर्ड है इसलिए बोर्ड से अनुमति मांगना जरूरी है। साथ ही वक्फ बोर्ड भी इसमें पार्टी है। बोर्ड जब भी अनुमति देगा लोगों से पैसे एकत्रित कर मस्ज़िद को तोड़ने का कार्य शुरु किया जायेगा। मस्जिद कमेटी की मांग पर ही बीते पांच अक्टूबर को एमसी कोर्ट ने दो माह के भीतर मस्जिद की ऊपरी अवैध तीन मंजिलें गिराने के आदेश जारी किए थे। अवैध मंजिले गिराने का खर्च भी मस्जिद कमेटी को करना है।
 
 
वहीं फैसले को लेकर ऑल हिमाचल मुस्लिम संगठन ने ऊपरी अदालत में जाने की बात कही है जिससे मामला लटकता हुआ नजर आ रहा है और मुस्लिम संगठन और मस्जिद कमेटी एक दूसरे के खिलाफ़ खड़े हो गए हैं।