मार्च 5, 2025 6:23 अपराह्न

printer

साहित्य अकादमी 7 से 12 मार्च तक नई दिल्ली के रवींद्र भवन में वार्षिक साहित्योत्सव का आयोजन करेगी

साहित्य अकादमी 7 से 12 मार्च तक नई दिल्ली के रवींद्र भवन में वार्षिक साहित्योत्सव का आयोजन करेगी। यह एशिया का सबसे बड़ा साहित्य महोत्सव होगा। संवाददाताओं से बातचीत में अकादमी के सचिव डॉ. के. श्रीनिवास राव ने बताया कि छह दिवसीय महोत्‍सव का उद्घाटन संस्कृति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत करेंगे।

 

देश के विभिन्न हिस्सों से 50 से अधिक भाषाओं का प्रतिनिधित्व करने वाले 700 से अधिक लेखक इस कार्यक्रम में हिस्‍सा लेंगे। इस समारोह में लगभग 120 सत्र होंगे, जिसका विषय है ”भारतीय साहित्यिक परंपराएँ”।

 

इसमें युवा लेखक, पूर्वोत्तर और आदिवासी लेखक, एल.जी.बी.टी.क्यू लेखक, कवि, प्रकाशक और विभिन्न क्षेत्रों के प्रमुख लोग शामिल होंगे। साहित्य महोत्सव में प्रवेश निःशुल्क है।