मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अगस्त 19, 2024 5:09 अपराह्न | Minister of State-Information and Broadcasting-Review

printer

समाज की सेवा कर रहे डॉक्टरों की सुरक्षा राज्य सरकारों की जिम्मेदारीः डॉ. एल. मुरुगन

केंद्रीय सूचना और प्रसारण राज्यमंत्री डॉ. एल. मुरुगन ने कहा है कि समाज की सेवा कर रहे डॉक्टरों की सुरक्षा राज्य सरकारों की जिम्मेदारी है। आज आकाशवाणी चेन्नई में पत्रकारों से बातचीत उन्‍होंने यह बात कही। 

 

    श्री मुरुगन ने कहा कि 2047 में भारत एक महाशक्ति बनेगा और सरकार इस दिशा में अपने प्रयास कर रही है। उन्‍होंने द्रविड़ मुनेत्र कड़गम-डीएमके के नेतृत्व वाली राज्य सरकार पर आरोप लगाया कि वह केंद्र सरकार के कार्यक्रमों को अपना बताकर पेश कर रही है।

 

उन्होंने कहा कि केंद्र ने आठ हजार करोड़ रुपये आवंटित किये थे लेकिन डीएमके केंद्र पर फंड जारी नहीं करने का आरोप लगा रही है।

 

    श्री मुरुगन ने कहा कि पत्रकारों को जीवन बीमा के लिए बीमा और प्रधानमंत्री सुरक्षा योजना लायी गई गयी।

 

    श्री मुरुगन मीडिया इकाइयों की सभी गतिविधियों की समीक्षा कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की योजनाओं से लोगों को अवगत कराने की जिम्मेदारी मीडिया इकाइयों की है। समीक्षा बैठक में तमिलनाडु, आंध्र, कर्नाटक, केरल, तेलंगाना और पुडुचेरी से प्रेस सूचना ब्यूरो, केंद्रीय संचार ब्यूरो, केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड, प्रकाशन प्रभाग, आकाशवाणी और दूरदर्शन के क्षेत्रीय प्रमुखों ने भाग लिया।