मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

नवम्बर 10, 2024 11:18 पूर्वाह्न

printer

व्‍लादिमीर पुतिन ने उत्तर-कोरिया के साथ समग्र-रणनीतिक भागीदारी की संधि पर हस्‍ताक्षर किए

रूस के राष्‍ट्रपति व्‍लादिमीर पुतिन ने कोरिया के साथ समग्र-रणनीतिक भागीदारी की एक संधि पर हस्‍ताक्षर किए हैं। इस स‍ंधि पर मूल रूप से दोनों देशों के नेताओं ने 19 जून को प्‍योंगयांग में हस्‍ताक्षर किए थे।

 

निचले सदन ने 24 अक्‍तूबर को इस संधि का अनुमोदन किया था। रूस की संसद के ऊपरी सदन ने इस विधेयक का अनुमोदन छह नवम्‍बर को किया।

 

    संधि की प्रस्‍तावना के अनुसार यह संधि दोनों देशों के हितों के अनुरूप क्षेत्रीय और वैश्विक शांति, सुरक्षा और स्थिरता स्‍थापित करने के लिए है। संधि में कहा गया है कि रूस और उत्‍तर कोरिया संप्रभुता, क्षेत्रीय अखंडता, अंदरूनी मामले में हस्‍तक्षेप नहीं करने की प्रतिबद्धता, समानता तथा अंतर्राष्‍ट्रीय नीति के अन्‍य सिद्धांतों का सम्‍मान करते हैं और अन्‍य देशों के साथ मित्रता और सहयोगपूर्ण संबंधों का समर्थन करते हैं।