रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने देश के सामरिक परमाणु बलों के अभ्यास का निरीक्षण किया है। क्रेमलिन के कमान कक्ष से टेलीविजन पर अपने संबोधन में उन्होंने कहा- सामरिक बलों का अभ्यास निर्धारित रूप रेखा के अनुसार संपन्न हुआ। क्रेमलिन की विज्ञप्ति के अनुसार अभ्यास के दौरान अंतर महाद्विपीय बैलिस्टिक मिसाइल और क्रूज मिसाइलों का प्रक्षेपण किया गया।
राष्ट्रपति पुतिन के निरीक्षण में संपन्न सामरिक परमाणु अभ्यास से रूसी सैन्य कमान की तैयारियों और नियंत्रण प्रणालियों तथा सैन्य कर्मियों के प्रचालनगत कौशल का परीक्षण हुआ।