रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने रूस की हवाई सीमा में एक यात्री विमान को गिराए जाने की घटना पर अजरबैजान के राष्ट्रपति इल्हाम अलीयेव से माफी मांगी है। इस घटना में 38 लोगों की मौत हुई है। हालांकि, श्री पुतिन ने इस घटना के लिए रूस को सीधे रूप से जिम्मेदार नहीं माना है। श्री पुतिन और श्री अलीयेव के बीच टेलीफोन पर बातचीत के बाद रूस ने कहा है कि श्री पुतिन ने इस घटना को त्रासदीपूर्ण बताते हुए कहा है कि यह उस समय हुई जब रूस की हवाई रक्षा प्रणाली यूक्रेन के ड्रोन हमलों पर जवाबी कार्रवाई कर रही थी। इससे पहले, कुछ मीडिया रिपोर्टों में कहा गया कि रूस की हवाई रक्षा प्रणाली ने इस विमान को उस समय निशाना बनाया, जब वह चेचेन्या में उतरने का प्रयास कर रहा था। इससे विमान को कैस्पियन सागर की ओर जाना पडा और यह कजाकिस्तान में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। विमान में सवार 67 में से 38 यात्रियों की मौत हो गई।