अप्रैल 28, 2025 7:24 अपराह्न

printer

रूस के राष्‍ट्रपति ब्‍लादिमीर पुतिन ने यूक्रेन के साथ 72 घंटे के संघर्षविराम की घोषणा की

रूस के राष्‍ट्रपति ब्‍लादिमीर पुतिन ने यूक्रेन के साथ 72 घंटे के संघर्षविराम की घोषणा की है। अगले महीने रूस के विजय दिवस समारोह की 80वीं वर्षगांठ के सिलसिले में यह घोषणा की गई है। एक बयान में कहा गया है कि संघर्षविराम अगले महीने की सात तारीख की मध्‍य रात्रि से लागू होगा और दस तारीख की मध्‍य रात्रि तक चलेगा।

 

इसमें यूक्रेन से संघर्षविराम को लागू करने की अपील की गई है। बयान में यह भी कहा गया है कि यदि यूक्रेन की ओर से संघर्षविराम का उल्‍लंघन किया गया तो रूस के सैन्‍य बल इसका प्रभावी तरीके से जवाब देंगे।

 

    इस बीच, रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लेवरोफ ने अमरीका के विदेश मंत्री मार्को रूबियो से टेलीफोन पर बातचीत की है। उन्‍होंने, यूक्रेन में शांति स्‍थापित करने के बारे में बातचीत शुरू करने की अनुकूल स्थितियों के महत्‍व पर चर्चा की।

सर्वाधिक पठित
सम्पूर्ण जानकारी arrow-right

कोई पोस्ट नहीं मिला