रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने 25 दिसंबर 2024 को हुए अज़रबैजानी यात्री विमान हादसे में अपने देश की भूमिका स्वीकार की है। इस हादसे में 38 लोगों की मौत हो गई थी। श्री पुतिन ने अपने अज़रबैजानी समकक्ष से कहा है कि मास्को पिछले साल एक अज़रबैजानी यात्री विमान को गलती से मार गिराने में अज़रबैजान की भूमिका के लिए उसे मुआवज़ा देगा। इससे दोनों देशों के संबंधों को नुकसान पहुँचा था। रूसी नेता ने आज ताजिकिस्तान के दुशांबे में अज़रबैजान के राष्ट्रपति इल्हाम अलीयेव से मुलाकात के दौरान यह प्रतिबद्धता जताई।
अज़रबैजान एयरलाइंस का एम्ब्रेयर 190 विमान बाकू से चेचन्या की राजधानी ग्रोज़्नी जा रहा था, जब उस पर रूसी मिसाइलों से हमला हुआ और बाद में पश्चिमी कज़ाकिस्तान में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। विमान में सवार 67 लोगों में से 38 की मौत हो गई। श्री पुतिन ने कहा कि यूक्रेनी ड्रोन को नष्ट करने के लिए दो मिसाइलें दागी गईं, लेकिन वे अज़रबैजानी विमान से कुछ ही मीटर की दूरी पर फट गईं। रूसी राष्ट्रपति ने इस घटना को दुखद बताया और वादा किया कि मास्को मुआवज़ा देगा और घटना में शामिल सभी अधिकारियों की कार्रवाई का आकलन करेगा।