यूक्रेनी सेना ने कहा है कि रूस की सेनाओं ने रात भर 147 ड्रोन से हमले किए। उन्होंने कहा कि यूक्रेन की वायुसेना ने एक सौ सनतालिस ड्रोन में से 83 को नष्ट कर दिया, जबकि 59 ड्रोन अपने लक्ष्यों तक नहीं पहुंचे।
इस बीच, रूसी सेना ने कहा कि उसकी सेनाओं ने 90 यूक्रेनी ड्रोन और एक नेपच्यून एंटी-शिप मिसाइल को नष्ट कर दिया।
सेना ने कहा कि ड्रोन और मिसाइल आठ क्षेत्रों में इंटरसेप्ट किए गए थे। तत्काल कोई भी हताहत होने की रिपोर्ट नहीं आई है।