मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

नवम्बर 21, 2025 11:17 पूर्वाह्न | #RussianUkraineWar #Kupyansk #Ukraine #War

printer

पूर्वी यूक्रेन के कुपयांस्क शहर पर रूस की सेना ने किया कब्ज़ा

रूस की सेना ने पूर्वी यूक्रेन के खार्किव क्षेत्र में स्थित प्रमुख शहर कुपयांस्क पर कब्ज़ा कर लिया है। रूस के सशस्‍त्र बलों के प्रमुख वालेरी गेरासिमोव ने बताया कि ज़ापाद समूह की इकाईयों ने शहर पर कब्ज़ा कर लिया है और ओस्कोल नदी के बाएं किनारे पर फंसी यूक्रेन की सेना को निशाना बना रही हैं। गेरासिमोव ने कहा कि पूर्वी यूक्रेन के एक अन्‍य प्रमुख शहर क्रास्नोआर्मेय्स्क में भी रूस के सैनिक लगातार आगे बढ रहे हैं, और अब शहर का 75 प्रतिशत से ज़्यादा क्षेत्र रूस के कब्ज़े में है।

 

कुपयांस्क, खार्किव क्षेत्र में यूक्रेनी सेना के लिए एक ज़रूरी लॉजिस्टिक्स केन्‍द्र है, रूस की सेना ने 2022 में इस पर कब्ज़ा कर लिया था लेकिन बाद में सितम्‍बर में यूक्रेन की सेना ने इसे वापस ले लिया था। नवंबर की शुरुआत से, रूस के सैनिकों ने 13 गांवों पर कब्ज़ा कर लिया है, जिनमें से छह निप्रॉपेट्रोव्स्क इलाके में और सात ज़ापोरिज्जिया इलाके में हैं, जिससे पूरब में उनकी बढ़त और मज़बूत हो गई है।