अगस्त 15, 2025 6:20 अपराह्न

printer

रूस, अमरीका के राष्ट्रपति ट्रंप और व्लादिमीर पुतिन के बीच होने वाली बैठक में अपनी स्थिति करेगा स्पष्ट: रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव

रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव ने कहा है कि रूस आज रात अलास्का के एंकोरेज में रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और अमरीका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच होने वाली बैठक के दौरान अपनी स्थिति स्पष्ट करेगा।

 

अलास्का पहुंचने पर एक टीवी चैनल से बात करते हुए लावरोव ने कहा कि उनकी पहले से कोई योजना नहीं हैं, लेकिन बैठक में रूस अपने तर्क स्पष्टता के साथ प्रस्‍तुत करेगा। उन्होंने कहा कि ट्रंप के विशेष दूत स्टीव विटकॉफ की रूस यात्रा के दौरान बैठक की महत्वपूर्ण रूपरेखा तैयार की गई थी।

 

रूसी राष्ट्रपति के सहयोगी यूरी उशाकोव ने कहा कि पुतिन और ट्रंप के बीच बैठक केवल दोनों नेताओं और उनके दुभाषियों के बीच आमने-सामने की बैठक से शुरू होगी, जिसके बाद दोनों पक्षों के पांच-पांच प्रतिनिधियों के साथ विस्तारित वार्ता होगी। उशाकोव ने कहा कि वार्ता यूक्रेन संकट के समाधान पर केंद्रित होगी और साथ ही शांति और सुरक्षा सुनिश्चित करने के व्यापक कार्यों तथा वर्तमान व सबसे जरूरी अंतरराष्ट्रीय और क्षेत्रीय मुद्दों पर भी विचार-विमर्श किया जाएगा।

   

इस साल जनवरी में ट्रंप के राष्‍ट्रपति चुने जाने के बाद यह उनकी यह पहली मुलाकात होगी। आज की बैठक से पहले ट्रम्प ने कहा था कि उनका मानना है कि पुतिन यूक्रेन में युद्ध समाप्त करने के लिए तैयार हैं, लेकिन शांति के लिए यूक्रेन के राष्ट्रपति व्‍लोदोमीर ज़ेलेंस्की के साथ कम से कम दूसरी बैठक की आवश्यकता होगी।