रूस, कुर्स्क में और अधिक सैनिक भेज रहा है क्योंकि चौथे दिन भी यूक्रेनी घुसपैठ जारी है। रूस की सेना ने कहा कि जिले के कुछ इलाकों में यूक्रेनी लोग बचे हुए हैं। क्षेत्र में कुल 25 अस्थायी शिविर में 520 बच्चों सहित 2000 से अधिक लोग रह रहे हैं। कुर्स्क में आपातकाल घोषित कर दिया गया है।
उधर, यूक्रेन ने कहा है कि कोस्त्यंतीनिव्का शहर में हुए घातक हमले में 10 लोग मारे गए और 35 अन्य घायल हो गये हैं।