रूस ने कहा है कि उसकी सेनाओं ने यूक्रेन के उत्तरपूर्वी सुमी क्षेत्र में बिजली संयत्रों को निशाना बनाया है। ये वो संयंत्र हैं जहां से सैन्य उपकरण बनाने वाली इकाइयों को बिजली की आपूर्ति की जाती है।
उधर, यूक्रेन के एक अधिकारी ने बताया कि रूस के हमले से क्षेत्र के कोनोटोप, ओख्तिरका और सुमी जिलों में काफी नुकसान हुआ है। इस बीच, यूक्रेन की वायु सेना ने कहा है कि उसने रात भर में रूस के 51 में से 34 ड्रोनों को मार गिराया है।