प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कल होने वाली रूस यात्रा से पहले विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने कहा है कि आजादी के बाद से रूस ने कभी भी भारत के हितों को प्रभावित करने वाला कोई नकारात्मक काम नहीं किया है। डॉ. जयशंकर ने आज नई दिल्ली में एक निजी मीडिया द्वारा आयोजित विश्व शिखर सम्मेलन में ये बात कही।
रूस के अन्य देशों के साथ संबंधों पर डॉ. जयशंकर ने कहा कि पश्चिमी देशों के साथ रूस के संबंध टूट गए हैं, जिससे उसका झुकाव एशिया की ओर अधिक हो गया है। उन्होंने कहा कि विकास के इस चरण में प्राकृतिक संसाधन शक्ति के रूप में रूस और भारत एक दूसरे के पूरक है।