मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

फ़रवरी 3, 2025 8:59 अपराह्न

printer

आज़ादी के बाद से भारत का सबसे क़रीबी सहयोगी रहा है रूसः ओम बिरला

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा है कि भारत और रूस के बीच मजबूत और समय की कसौटी पर खरी मैत्री, दुनिया के लिए सहयोग और कूटनीति का शानदार उदाहरण है। संसद भवन में आज रूस के संसदीय प्रतिनिधिमंडल के दौरे के अवसर पर श्री बिरला ने दोनों देशों के बीच ऐतिहासिक और प्रगाढ़ मैत्री की चर्चा की।

 

उन्होंने कहा कि भारत और रूस के आपसी संबंधों को वैश्विक मंच पर बहुत खास माना जाता है। श्री बिरला ने कहा कि दोनों देशों के बीच संबंध सदियों पुराने हैं और रूस आजादी के बाद से भारत का सबसे करीबी सहयोगी रहा है।

 

उन्‍होंने वर्ष 2024 में ब्रिक्स की सार्थक अध्यक्षता के लिए रूस को बधाई दी। सेंट पीटर्सबर्ग में ब्रिक्स संसदीय शिखर सम्मेलन की अपनी यात्रा का उल्‍लेख करते हुए लोकसभा अध्‍यक्ष ने कहा कि संसदीय प्रक्रियाओं को मजबूत करने और संबंधों को गहरा करने में इस तरह के आयोजन महत्वपूर्ण होते हैं।

 

उन्होंने इस बात पर खुशी जताई कि रूस के प्रतिनिधिमंडल ने लोकसभा और राज्यसभा दोनों की कार्यवाही देखी, जिससे उन्हें भारत के लोकतांत्रिक कार्यशैली की जानकारी मिली।