मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

नवम्बर 11, 2024 3:58 अपराह्न

printer

डोनाल्ड ट्रम्प और व्लादिमीर पुतिन के बीच टेलीफोन पर कथित बातचीत मामले का रूस ने किया खंडन

रूस ने आज उन रिपोर्टों का खंडन किया है, जिसमें दावा किया गया है कि पिछले सप्ताह अमरीकी राष्ट्रपति चुनाव में रिपब्लिकन उम्मीदवार की जीत के बाद नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के बीच टेलीफोन पर बातचीत हुई थी।

 

मॉस्को में प्रेस वार्ता में क्रेमलिन के प्रवक्ता दिमित्री पेसकोव ने इन दावों को खारिज करते हुए कहा कि दोनों नेताओं के बीच कोई बातचीत नहीं हुई।

 

    इससे पहले, कई मीडिया संस्‍थानों ने बताया था कि अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रम्प और रूस के राष्ट्रपति पुतिन के बीच हाल में टेलीफोन पर बातचीत हुई थी। रिपोर्ट में उल्लेख किया गया था कि ट्रम्प ने पुतिन से यूक्रेन में चल रहे संघर्ष को और बढ़ाने से बचने का आग्रह किया था।

 

    इस बीच, यूक्रेन ने भी यह स्पष्ट कर दिया है कि डोनाल्‍ड ट्रम्प और व्लादिमीर पुतिन के बीच फोन पर हुई बातचीत के बारे में उसे पहले से कोई सूचना नहीं थी।