नवम्बर 21, 2025 1:49 अपराह्न | 33Ukrainiandrones | DefenseMinistry | Russia

printer

रूस: रक्षा मंत्रालय ने यूक्रेन के 33 ड्रोनों को नष्ट करने की पुष्टि की

रूस के रक्षा मंत्रालय ने बताया है कि कल रात यूक्रेन के 33 ड्रोनों को नष्ट कर दिया गया। रूसी विमानन नियामक के अनुसार रूस के आठ हवाई अड्डों के परिचालन को रातभर बंद करना पड़ा।

 

दक्षिणी रूस के स्लावयांस्क-ऑन-क्यूबन शहर में ड्रोन हमले के कारण दो लोग घायल हो गए और स्कूलों में कक्षाएं स्थगित कर दी गईं। स्थानीय गवर्नर यूरी स्ल्यूसर ने सोशल मीडिया पोस्ट में जानकारी दी कि रोस्तोव क्षेत्र में सात ड्रोन गिराए गए।