मई 3, 2025 8:47 अपराह्न

printer

रूस ने क्रास्नोडार-क्षेत्र के बंदरगाह-शहर नोवोरोस्सियस्क में आपातकाल की घोषणा की

रूस ने आज क्रास्नोडार क्षेत्र के बंदरगाह शहर नोवोरोस्सियस्क में आपातकाल की घोषणा की है। यूक्रेन ने यहां पर हमले का दावा किया है। इसमें एक आवासीय परिसर में इमारतें क्षतिग्रस्त हो गई हैं।

 

गवर्नर ने कहा कि काला सागर तट पर कल रात कीव के हमले में तीन आवासीय इमारतें क्षतिग्रस्त हो गईं। हमले में दो बच्चों सहित पांच लोग घायल हो गए।