रूस ने राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और अमरीका के राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रम्प की कल होने वाली बातचीत की पुष्टि की है। रूस के राष्ट्रपति के प्रवक्ता दिमित्री पेसकोव ने कहा कि बातचीत की तैयारी पूरी हो चुकी है।
उन्होंने इस बातचीत का ब्यौरा देने से मना कर दिया। श्री ट्रम्प ने यूक्रेन में युद्ध समाप्त करने के अपने प्रयास के अंतर्गत कल शाम को बातचीत की घोषणा की थी।