मई 30, 2025 8:28 अपराह्न

printer

रूस द्वारा पाकिस्‍तान के साथ आर्थिक संबंधों को मजबूत बनाने वाली ख़बरों को रूस ने बतााया फर्जी

रूस ने हाल ही में पाकिस्तानी मीडिया में आई उन खबरों को फर्जी बताया है, जिसमें दावा किया गया है कि रूस, पाकिस्‍तान के साथ आर्थिक संबंधों को मजबूत बना रहा है। यह रिपोर्ट 13 मई को पाकिस्तान के प्रधानमंत्री के विशेष सहायक हारून अख्तर खान और रूस के राजनयिक डेनिस नाजीरोव के बीच हुई बैठक से संबंधित हैं।

 

रूस ने कहा है कि इस बैठक में दोनों देशों के बीच अरबों डॉलर के समझौते पर हस्ताक्षर करने की जो खबर दी गई  है वह पूरी तरह से गलत है।

 

रूस ने यह भी आरोप लगया है कि भारत द्वारा हाल ही में पाकिस्‍तान के कब्‍जे वाले कश्‍मीर में आतंकी शिविरों को निशाना बनाकर किए गए ऑपरेशन सिंदूर के बाद से पाकिस्‍तान में मौजूद कुछ तत्‍व भारत और रूस के बीच मजबूत रणनीतिक साझेदारी को नुकसान पहुंचाने की कोशिश कर रहे हैं।