जुलाई 4, 2025 3:33 अपराह्न

printer

अफगानिस्तान में तालिबान सरकार को मान्यता देने वाला पहला देश बना रूस

रूस ने कल कहा कि उसने अफ़गानिस्तान के नए राजदूत के परिचय पत्र स्वीकार कर लिए हैं, और इसके साथ ही वह तालिबान सरकार को मान्यता देने वाला पहला देश बन गया है। एक बयान में, रूसी विदेश मंत्रालय ने कहा कि उसे अफ़गानिस्तान के साथ संबंध विकसित करने की अच्छी संभावनाएँ दिख रही हैं और वह सुरक्षा, आतंकवाद-रोधी और नशीली दवाओं के अपराधों से निपटने में काबुल का समर्थन करना जारी रखेगा। इसने विशेष रूप से ऊर्जा, परिवहन, कृषि और बुनियादी ढाँचे में महत्वपूर्ण व्यापार और आर्थिक अवसर भी देखे।

   

अफ़गान विदेश मंत्री आमिर खान मुत्ताकी ने एक बयान में कहा कि उनका देश रूस द्वारा उठाए गए इस साहसी कदम की सराहना करता है और उम्‍मीद है कि यह अन्‍य देशों के लिए भी एक उदाहरण बनेगा। किसी अन्य देश ने औपचारिक रूप से तालिबान सरकार को मान्यता नहीं दी है जिसने अगस्त 2021 में सत्ता पर कब्ज़ा कर लिया था, जब 20 साल के युद्ध के बाद अमेरिकी नेतृत्व वाली सेना ने अफ़गानिस्तान से अराजक वापसी की थी। परन्‍तु, चीन, संयुक्त अरब अमीरात, उज़्बेकिस्तान और पाकिस्तान ने मान्यता की दिशा में एक कदम बढ़ाते हुए काबुल में राजदूत नियुक्त किए हैं।