रूस ने आज दो ब्रिटिश राजनयिकों को जासूसी का आरोप लगाते हुए दो सप्ताह के भीतर देश छोड़ने का आदेश दिया है। रूस की संघीय सुरक्षा सेवा ने राजनयिकों पर गलत व्यक्तिगत डेटा प्रदान करने और राष्ट्रीय सुरक्षा को खतरा पहुंचाने वाली गतिविधियों में शामिल होने का आरोप लगाया है लेकिन उनके खिलाफ कोई सबूत नहीं दिया।
रूसी विदेश मंत्रालय ने ब्रिटिश दूतावास के एक अधिकारी को सम्मन किया और कहा कि वह अपने क्षेत्र में “अघोषित ब्रिटिश खुफिया अधिकारियों” को बर्दाश्त नहीं करेगा।
इस बीच, ब्रिटेन के विदेश मंत्रालय ने रूस के नवीनतम जासूसी आरोपों को खारिज करते हुए इसे दुर्भावनापूर्ण और निराधार बताया।
यह कदम यूक्रेन पर बढ़ते तनाव के बीच पिछले निष्कासनों के बाद उठाया गया है। वर्ष 2022 से, रूस और पश्चिमी देशों के बीच सैकड़ों राजनयिकों को निष्कासित किया गया है।