राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और अमरीका के राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप के शीर्ष दूतों के बीच रूस के क्रेमलिन में पाँच घंटे चली बैठक के बाद भी रूस और अमरीका, यूक्रेन में युद्ध समाप्त करने के लिए संभावित शांति समझौते पर किसी निर्णय पर नहीं पहुँच पाए। पुतिन ने कल रात क्रेमलिन में अमरीका के विशेष दूत, स्टीव विटकॉफ और उद्यमी जेरेड कुशनर से मुलाकात की तथा यूक्रेन युद्ध को समाप्त करने के संभावित उपायों पर चर्चा की।
रूसी पक्ष का प्रतिनिधित्व राष्ट्रपति के सहयोगी यूरी उशाकोव और दूत किरिल दिमित्रिव ने किया। यूरी उशाकोव ने कहा कि अभी तक कोई समझौता नहीं हुआ है। उन्होंने कहा कि कुछ अमरीकी प्रस्ताव रूस को स्वीकार्य हैं, जबकि कुछ स्वीकार्य नहीं हैं। उशाकोव ने बताया कि बैठक में क्षेत्रीय मुद्दों पर भी चर्चा हुई। रूस के दूत, किरिल दिमित्रिव ने बैठक को सार्थक बताया। इस बीच, यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर ज़ेलेंस्की ने कहा कि शांति योजना के मसौदे में अभी कुछ मुद्दों पर काम किया जाना बाकी है।
अमरीका ने 28-सूत्रीय शांति प्रस्ताव जारी किया है, जिसे यूक्रेन और यूरोपीय देशों के विरोध के बाद संशोधित किया गया है। इन देशों ने प्रस्ताव के प्रारंभिक मसौदे की आलोचना करते हुए कहा था कि यह रूस की शर्तों के प्रति ज्यादा अनुकूल दिखता है। ये बैठकें व्लादिमीर पुतिन के उस बयान के कुछ घंटों बाद हुईं जिसमें उन्होंने कहा था कि अगर यूरोपीय देश तनाव बढ़ाना चाहते हैं तो रूस सैन्य टकराव के लिए तैयार है।