मई 15, 2025 8:38 पूर्वाह्न

printer

रूस और यूक्रेन आज इस्‍ताम्‍बुल में सीधी शांति वार्ता करेंगे

 
यूक्रेन और रूस लंबे समय बाद सीधी शांति वार्ता फिर शुरू करने के निकट हैं। तीन वर्ष पहले दोनों देशों के बीच आमने-सामने की बातचीत हुई थी। रूस और यूक्रेन के शिष्‍टमंडल आज तुर्किए के इस्‍ताम्‍बुल में सीधी शांति वार्ता करेंगे।  
 
 
इस बीच रूस ने घोषणा की है कि राष्‍ट्रपति व्लादिमीर पुतिन रूस और यूक्रेन के बीच शांति वार्ता में शामिल नहीं होंगे। रूस ने पुष्टि की है कि राष्‍ट्रपति पुतिन के सहयोगी व्लादिमीर मेदिन्‍स्‍की रूसी शिष्टमंडल का नेतृत्‍व करेंगे। शिष्टमंडल में रूस के उप-विदेश मंत्री मिख़ाइल गैलुज़िन, जनरल स्‍टाफ डायरेक्‍टर इगोर कोस्तियुकोव और उप-रक्षा मंत्री अलेक्‍जेंडर फोमिंग शामिल हैं। 
 
 
इससे पहले, यूक्रेन के राष्‍ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्‍की ने राष्‍ट्रपति पुतिन से व्‍यक्तिगत रूप से मिलने की इच्‍छा प्रकट की थी। उन्‍होने कहा था कि इस बातचीत को सफल बनाने के लिए वे हर सम्‍भव प्रयास करेंगे।