जनवरी 18, 2025 1:10 अपराह्न

printer

प्रौद्योगिकी और सुशासन से और आगे बढ़ाए गए हैं ग्रामीण-सशक्तिकरण के क़दमः नरेन्‍द्र मोदी

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने कहा है कि सरकार ने प्रौद्योगिकी की ताकत और सुशासन के माध्‍यम से ग्रामीण सशक्तिकरण के क्षेत्र में कदम और आगे बढ़ाए हैं। श्री मोदी ने यह टिप्पणी माई जी ओ वी इंडिया के सोशल मीडिया पोस्ट को साझा करने के बाद की।

 

पोस्‍ट में बताया गया है कि किस प्रकार से ग्रामीण भूमि डिजिटलीकरण भारत में कृषि के भविष्य को नया आकार प्रदान कर रहा है। इस परिवर्तनकारी कदम से भूमि विवादों को कम करने और भूमि प्रबंधन में सुधार के अतिरिक्‍त पारदर्शिता, सुगम्‍यता आयी है और ग्रामीण समुदाय सशक्‍त बने हैं।

 

पोस्‍ट में यह भी कहा गया है कि इससे ग्रामीण नागरिकों के लिए स्वामित्व और अधिकारों का दावा करना आसान हो गया है, जिससे कृषि का भविष्य नया रूप ले रहा है। 

सर्वाधिक पठित
सम्पूर्ण जानकारी arrow-right

कोई पोस्ट नहीं मिला