राज्य सभा के उप-सभापति हरिवंश ने सांसदों से आग्रह किया है कि प्रभावी सांसद बनने के लिए उन्हें नियमों और प्रकियाओं, समिति के कार्यो, आचार संहिता तथा अन्य बातों की जानकारी होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि सदन में नियम सर्वोच्च होते है और सांसदों को इनका पूरी तरह से पालन करना चाहिए। राज्यसभा के उप-सभापति आज नई दिल्ली में राज्य सभा के नवर्निवाचित सदस्यों के लिए आयोजित दो दिन की कार्यशाला में समापन भाषण दे रहे थे।