हरिद्वार और ऋषिकेश में पंजीकरण ना होने के चलते पिछले कुछ दिनों से फंसे तीर्थयात्रियों को विशेष पास देकर चारधाम यात्रा पर भेजा रहा है। इनमे वे यात्री भी शामिल हैं, जो फर्जी पंजीकरण का शिकार हो गए थे। हरिद्वार के मेला नियंत्रण भवन से अब तक 10 हजार तीर्थयात्रियों को विशेष पास दिए गए हैं। इसके लिए विशेष शिविर लगाकर देश के कई राज्यों से आए यात्रियों को रवाना किया जा रहा है। जिला पर्यटन अधिकारी सुरेश यादव ने बताया कि अधिक संख्या में यात्रियों के आने के कारण काफी लोग पंजीकरण के लिए परेशान थे, लेकिन अब नई व्यवस्था होने से हरिद्वार में यात्रा के लिए प्रतीक्षा कर रहे सभी तीर्थयात्रियों का ऑफलाइन पंजीकरण किया जा रहा है।
हरिद्वार में ऑफलाइन पंजीकरण की प्रतीक्षा कर रहे है तीर्थयात्री अंकित गौतम का कहना है कि सरकार की इस नई व्यवस्था से अब उन्हें कोई परेशानी नहीं होगी। इसके लिए उन्होंने राज्य सरकार और प्रशासनिक अधिकारियों का आभार जताया है।